RSCIT Book Chapter - 11 Microsoft Word Basics In Hindi

RSCIT Book Chapter -  11 Microsoft Word Basics In Hindi


11 माइक्रोसॉफ्ट वर्ड बेसिक्स


11.1  वर्ड प्रोसेसिंग और माइक्रोसॉफ्ट वर्ड का परिचय


  • माइक्रोसॉफ्ट वर्ड एक वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर है जो एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर की श्रेणी में आता है इसे माइक्रोसॉफ्ट कंपनी द्वारा विकसित किया गया है।
  • माइक्रोसॉफ्ट वर्ड का मूल उद्देश्य लेटर टाइपिंग, रिपोर्ट एवं विभिन्न प्रकार के डॉक्यूमेंट तैयार करना है। 
  • यह आपको आपके लैपटॉप, पर्सनल कंप्यूटर या होम कंप्यूटर पर डेस्कटॉप पब्लिशिंग की सुविधा प्रदान करता है। 
  • वर्ड प्रोसेसिंग हमें टाइपिंग, एडिटिंग, फॉर्मेटिंग इन इसी प्रकार के भी लिखित सामग्री को प्रिंट करने की सुविधा प्रदान करता है। 
  • हम दस्तावेजों को माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के माध्यम से सेव कर सकते हैं वर्ड प्रोसेसिंग को अत्याधुनिक शॉर्टहैंड तकनीक के प्रकार से भी देखा जा सकता है जिसका नाम कई बार मॉडिफाइड टाइपराइटर या कंप्यूटर के विशेष प्रसंग में कहा जाता है। 

11.2  डॉक्यूमेंट पर कार्य करना

11.2.1 माइक्रोसॉफ्ट वर्ड 2010 शुरू करना

  • सबसे पहले स्टार्ट बटन पर क्लिक करके All Programs पर क्लिक करें। 
  • उसके बाद माइक्रोसॉफ्ट वर्ड 2010 पर क्लिक करने पर एक नया डॉक्यूमेंट ओपन होगा। 


घटक विवरण
क्विक एक्सेस टूलबार अक्सर प्रयोग में लिए जाने वाले कमांडो को एक सिंगल क्लिक पर काम में लेने के लिए बटन दर्शाता है वर्ड में अक्सर प्रयोग में लिए जाने वाले कमांड सेव, रीडू एवं प्रिंट आदि है क्विक एक्सेस टूलबार में आप अतिरिक्त बटन भी जोड़ सकते हैं।
रिबन यह विभिन्न टैब पर कमांड्स को संगठित करता है और टॉपिक के आधार पर डॉक्यूमेंट कार्यों के लिए कमांड के समूह बनाता है।
टैब्स यह रिबन के सिर पर दिखते हैं तथा प्रत्येक टैब एक गतिविधि को दर्शाता है जैसे पेज का लेआउट इत्यादि।
ग्रुप नाम प्रदर्शित टैब पर संबंधित कमांड के समूहो के नाम को दर्शाता है।
डायलॉग बॉक्स लॉन्चर रिबन पर मौजूद एक छोटा सा आइकॉन है जो कि ग्रुप नाम के दाएं तरफ होता है जिसको क्लिक करने पर डायलॉग बॉक्स खुलता है।
स्टेटस बार यह बाई और पेज वन लाइन नंबर शब्दों की संख्या एवं प्रूफ बटन को दर्शाता है तथा दाएं और का बटन विंडो के लुक को कंट्रोल करता है।
व्यू ऑप्शन व्यू ऑप्शन में कुछ बटन समाहित हैं जिससे डॉक्यूमेंट का प्रिंट लेआउट फुल स्क्रीन सेटिंग वेब लेआउट आउटलाइन तैयार करना ड्राफ्ट डॉक्यूमेंट को देखना इत्यादि शामिल है वह जूम इन एंड जूम आउट के माध्यम से डॉक्यूमेंट को बढ़ा या छोटा करके भी देखा जा सकता है।
जूम स्लाइडर यह व्यूइंग एरिया को बढ़ाता व घटाता है।
वर्टिकल स्क्रोल बार यह डॉक्यूमेंट को ऊपर व नीचे करने का कार्य करता है जिससे आप डॉक्यूमेंट के पूरे हिस्से को देख लो पढ़ सके।
टाइटल बार यह डॉक्यूमेंट एवं प्रोग्राम के नाम को दर्शाता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post