Rajasthan G.K. Question And Answers For PTET And Pre deled (BSTC) Part-1
Q.1 राजस्थान राज्य विद्युत मण्डल संस्थान कहाँ स्थित हैं?
Ans. जयपुर
Q.2 राजस्थान का लौह पुरूष किसे कहा जाता हैं?
Ans. दामोदर लाल व्यास
Q.3 राजस्थान का मैनचेस्टर किसे कहा जाता है ?
Ans. भीलवाड़ा
Q.4 क्षेत्रफल की दृस्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा जिला कौनसा है ?
Ans. जैसलमेर
Q.5 क्षेत्रफल की दृस्टि से राजस्थान का सबसे छोटा जिला कौनसा है ?
Ans. धौलपुर
Q.6 जनसंख्या की दृस्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा जिला कौनसा है ?
Ans. जयपुर
Q.7 जनसंख्या की दृस्टि से राजस्थान का सबसे छोटा जिला कौनसा है ?
Ans. जैसलमेर
Q.8 क्षेत्रफल की दृस्टि से राजस्थान का देश में कौनसा स्थान है ?
Ans. प्रथम
Q.9 जनसंख्या की दृस्टि से राजस्थान का देश में कौनसा स्थान है ?
Ans. आठवाँ
Q.10 राजस्थान का जनजातियों की दृष्टि से देश में कौनसा स्थान है?
Ans. सातवाँ
Q.11 राजस्थान का सबसे नवीनतम संभाग कौनसा है ?
Ans. भरतपुर (4 जुन, 2005)
Q.12 राजस्थान का सर्वाधिक जिलों वाला संभाग कौन सा है?
Ans. जोधपुर व उदयपुर
Q.13 राजस्थान का सबसे नया जिला कौन सा है?
Ans. प्रतापगढ़ (26 जनवरी 2008)
Q.14 राजस्थान का कानपूर किसे कहा जाता है ?
Ans. कोटा
Q.15 राजस्थान का नागपुर किसे कहा जाता है ?
Ans. झालावाड़