वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द - One Word Substitution

 वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द - One Word Substitution

  • जो दिखाई ना दे - अदृश्य 
  • जो कभी बूढ़ा न हो -  अजर
  • जो पहले पढ़ा हुआ न हो - अपठनीय 
  • फेंककर चलाया जाने वाला हथियार - अस्त्र
  • हाथ में लेकर चले जाने वाला हथियार - शस्त्र
  • जिस भाई ने पहले जन्म लिया हो - अग्रज 
  • जिस भाई ने बाद में जन्म लिया हो - अनुज
  • जो पहले कभी ना हुआ हो - अभूतपूर्व
  • ईश्वर में विश्वास रखने वाला - आस्तिक
  • ईश्वर में विश्वास न रखने वाला - नास्तिक
  • वह वस्तु जिसकी इच्छा हो - इच्छित
  • जो कम बोलता हो - मितभाषी
  • जो व्यक्ति की इच्छा पर निर्भर हो - ऐच्छिक
  • दोपहर से पहले का समय - पूर्वाहन
  • दोपहर के बाद का समय - अपराहन
  • जल में जन्म लेने वाला - जलज 
  • जिसने मृत्यु को जीत लिया हो - मृत्युंजय
  • जिसके माता-पिता न हो - अनाथ
Important  One Word Substitution For BSTC, PTET and all government jobs.

Post a Comment

Previous Post Next Post